KUKDU झारखंड सरकार की ओर से राज्य के सभी जिलों के आदिवासी ग्रामों में आदिवासी कला केंद्र भवन का निर्माण कराने की स्वीकृति मिलते ही कल्याण विभाग द्वारा ग्राम सभा के जरिए स्थल वेरिफिकेशन का काम शुरू कर दिया गया है.
इधर सरायकेला- खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल के कुकड़ू प्रखंड के चेकेगड़िया गांव में भी आदिवासी कला केंद्र भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है. मगर इसको लेकर ग्राम सभा में नाराजगी है. शनिवार को
चेकेगड़िया गांव के जाहेर स्थान में ग्रामीणों ने एक बैठक कर प्रस्तावित आदिवासी कला केंद्र के स्थल चयन पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा, कि बगैर ग्राम सभा मे प्रस्ताव पारित किए फर्जी ग्रामसभा के माध्यम से स्थल का चयन किया गया है. बैठक की अध्यक्षता कर रहे नारायण हांसदा ने कहा कि आदिवासी कला केंद्र की स्वीकृति हुई है, मगर ग्रामीणों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. कुछ लोगों ने गलत तरीके से अध्यक्ष और सचिव बनकर प्रशासन को गलत रिपोर्ट दे दिया है. जिसका ग्राम सभा विरोध कर रही है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुकड़ू प्रखंड कार्यालय व जिला कार्यालय को भी अवगत कराया गया है. उन्होंने मांग की है, कि आम सभा के माध्यम से नियमानुसार लाभुक समिति का गठन करते हुए कार्य कराया जाए.
नारायण हांसदा (ग्रामीण)
मौके पर नारायण हंसदा, उपेंद्र हांसदा, जगन्नाथ हांसदा, महावीर हांसदा, सुभाष चंद्र सोरेन, रेंघु हांसदा, कालिदास हांसदा, सुबोध हांसदा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे.