कुकड़ू: सरायकेला जिले के कुकडू प्रखंड क्षेत्र के डाटम गांव के जंगल में विगत कई दिनों से झुंड से बिछड़ कर एक हाथी इन दिनों ग्रामीणों के दहशत का कारण बना हुआ है.
विज्ञापन
गजराज आए दिन गांव वालों की फसलों को नष्ट कर रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों को जान- माल दोनों की चिंता सता रही है. गांव से सटे जंगल होने के कारण हाथी अक्सर गांव के इर्द- गिर्द ही डेरा जमाए रहता है. यही कारण है कि ग्रामीण खेत- खलियान के काम को छोड़ हाथी के वापस लौटने की बाट जोह रहे हैं. जबकि क्षेत्र के लोग खेती- बाड़ी पर ही आश्रित हैं. आए दिन हाथी खेतों में लगी फसलों को रौंद रहा है, और किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा है. वहीं वन विभाग हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने में अब तक विफल रही है. ग्रामीणों ने वन विभाग से झुंड से बिछड़े हाथी को वापस जंगल की ओर खदेड़ने की मांग की है.
विज्ञापन