चांडिल (Manoj Swarnkar) झारखंड के मुस्लिम समुदाय के लोगों का इन दिनों जाति प्रमाण पत्र नही बन रहा है, जिससे समुदाय के लोग खासे परेशान है. और लोग कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर हैं. इसे लेकर बुधवार को कुकडू प्रखंड कार्यालय में कुकडू के सीओ सह बीडीओ राकेश कुमार गोप को उपायुक्त के नाम रफ़ीक अंसारी के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक ज्ञापन सौपा.
ज्ञापन सौपने के बाद जानकारी देते हुए रफ़ीक अंसारी ने कहा कि कुछ महीनों पूर्व उनका बीसी -1 यानी पिछड़ा वर्ग – 1 के क्षेणी में जाति प्रमाण पत्र बनता था, लेकिन वर्तमान में जाति प्रमाण पत्र नही बनने के कारण बच्चों का स्कूल में नामांकन नही हो पा रहा है. वहीं सरकारी नौकरियों के लिए निकल रहे विज्ञापनों के लिए आवेदन भी नही कर पा रहे है. उन्होंने कहा कि 1932 और 1964 के ख़ातियान में भी जाति के कॉलम में जाति ” मुसलमान” अंकित है. उन्होंने कहा कि “मुसलमान यानी इस्लाम” धर्म है, न कि जाति है. समुदाय के लोगो ने अधिकारियों व सरकार से मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी विसंगतियों को दूर करते हुए “मुसलमान” जाति को बीसी 1 यानी पिछड़ा वर्ग -1 के क्षेणी में शामिल किए जाने की मांग की है. इधर सीओ सह बीडीओ राकेश कुमार गोप ने भी इस बात को स्वीकार करते हुए उनका आवेदन को उपायुक्त को भेजे जाने की बातें कही है. ज्ञापन सौपे जाने के क्रम में इरफान अली, मो.तकसीर आलम, साजिद अंसारी, दिलदार हुसैन, मो.जंजीर अंसारी आदि लोग मौजूद थे.