कुकड़ू: सरायकेला- खरसावां जिले के कुकड़ू प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष शक्ति पद महतो ने प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय सिरूम भवन मरम्मत कार्य का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चल रहे निर्माण कार्य के गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया.
शक्ति पद महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि छत में जो ढलाई किया गया है उसमें सीमेंट की मात्रा बहुत ही कम मालूम हो रहा है, और गुणवत्ता को छुपाने के लिए ढलाई के ऊपर सीमेंट का घोल डाल दिया गया है. परंतु संवेदक के इस घटिया कार्य ऊपरवाले को भी मंजूर नहीं, जिसके कारण कार्य पूरा होने के बाद हल्की सी बूंदाबांदी बारिश हुई जिससे छत की ढलाई की सीमेंट का घोला धुल गया और नीचे जो घटिया काम हुआ था वो सामने आ गया. 20 सूत्री अध्यक्ष शक्ति पद महतो ने कहा कि यह काम बहुत ही घटिया किस्म का हुआ है और इसमें बहुत ही कम मात्रा में सीमेंट का उपयोग किया गया है. साथ ही साथ जो ढलाई किया गया है वह बहुत ही निम्न गुणवत्तापूर्ण है. उन्होंने मांग किया कि इसका इसका जांच जल्द से जल्द हो. विदित रहे कि
जब पूरे झारखंड में बालू का उठाव व खनन बंद है, तो फिर संवेदक द्वारा कहां से बालू मंगाया गया और का कैसे मरम्मती कार्य को कराया जा रहा है. यहां सवाल है कि उनको बालू कहां से मिला जब स्थानीय लोगों को पीएम आवास बनाने के लिए बालू नहीं मिल रहा है और स्थानीय लोगो का घर अधूरा पड़ा है. ऐसे में ठेकेदार बालू कहां से लाया यह जांच का विषय है. उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन