KUKDU सरायकेला जिला के कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के छातरडीह से कुमारी तक बन रहे सड़क से भ्रष्टाचार की बू आने लगी है. सोमवार को सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह झामुमो के वरिष्ठ नेता शक्ति महतो ने सड़क निर्माण कार्य पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है.
शक्ति महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सड़क निर्माण कार्य बहुत ही घटिया हो रहा है. सड़क में नाम मात्र का कालीकरण किया गया है जो पैरो से कुरेदने से भी हट जा रहा है.
वहीं उन्होंने बताया कि जब ग्रामीणों से इस विषय पर बात किया तो ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से कार्य कराया जा रहा है. कोई कुछ बोलने से वह किसी की नहीं सुनता है. बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा, कि सरकार के पैसों का दुरूपयोग नहीं होना चाहिए. उन्होंने इस सड़क के गुणवत्ता के जांच की मांग की है.
Byte
शक्ति महतो (प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष- कुकड़ू)