कुकड़ू (विद्युत महतो) बुधवार को कुकरू प्रखंड अंतर्गत कुकड़ू पंचायत में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, बीडीओ राकेश गोप, प्रखंड प्रमुख प्रतिमा सिंह पातर, मुखिया राधिका सिंह मुंडा, 20 सूत्री अध्यक्ष शक्तिपद महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया.
शिविर में सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कई स्टॉल लगाए गए. जहां जरूरतमंद लाभुकों को सीधे जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया. इस दौरान जेएसपीएल महिला समूह के सदस्यों के बीच कुल 1.20 लाख का चेक दिया गया. इसके अलावा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन, मनरेगा जॉब कार्ड के लाभार्थियों का त्वरित निष्पादन किया गया. साथ ही लाखों रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. शिविर में फूलो- झानो आशीर्वाद योजना के लाभुकों को दस- दस हजार का डेमो चेक दिया गया. बीडीओ राकेश गोप ने कहा कि सरकार के इस अभियान का व्यापक असर दिख रहा है. उन्होंने शिविर के माध्यम से लाभुकों से अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने की अपील की.
Reporter for Industrial Area Adityapur