कुकडू: सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड के तिरूलडीह पंचायत सचिवालय परिसर में शनिवार को “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के दुसरे चरण में सखी मंडलों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. साथ ही सैकड़ों लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करते हुए ऑन द स्पॉट समाधान दिया गया.
इससे पूर्व बीडीओ राकेश गोप, प्रखंड प्रमुख प्रतिमा सिंह पातर, मुखिया सुधीर सिंह मुण्डा व उप प्रमुख मोहम्मद अकरम ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया. शिविर में फूलो- झानो आशीर्वाद योजना के तहत चयनित लाभुकों को डेमो चेक दिया गया. शिविर में में गोद भराई व अन्नप्राशन आदि रस्म भी किया गया. शिविर में विभिन्न विभागों में लोगों ने जरूरत के अनुसार आवेदन दिया. वहीं बीडीओ राकेश गोप ने कहा कि “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” की सफलता के बाद सरकार ने “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” की शुरुआत की है. यह योजना काफी सफल हो रहा है. ग्रामीणों को लाभ भी मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हर विभाग द्वारा पंचायत के ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा जरूरत के अनुसार योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदनों पर कारवाई करते हुए निष्पादन किया जा रहा है.