कुकड़ू: सरायकेला खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को 20 सूत्री अध्यक्ष शक्ति पद महतो की अध्यक्षता में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न हुई.
20 सूत्री समिति के पहले बैठक में सभी उपस्थित विभागीय अधिकारियों से आपस मे परिचय प्राप्त किया गया. बैठक में आपदा प्रबंधन, सूखा क्षेत्र, राशन, मनरेगा योजना, पीएम आवास एवं नियमित बिजली आपूर्ति को लेकर चर्चा की गई. 20 सूत्री सदस्यों ने विस्थापित गांवों मे बाढ़ पीड़ितों का बकाया भुगतान करने आदि के संबंध में चर्चा किया गया.
वहीं सदस्यों ने विभागीय अधिकारियों से कार्य योजना संबंधी जानकारी ली. वहीं सदस्यों ने सूखा को देखते हुए अधिक से अधिक विकास कार्य चलाने, अनियमित बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने, समय पर राशन कार्ड धारियों को राशन उपलब्ध कराने आदि मामले को जबरजस्त ढंग से उठाया. वहीं बीडीओ सह सचिव राकेश गोप ने सदस्यों द्वारा उठाए गए सभी समस्याओं के निराकरण हेतु जिला को भेजने की बात कही. वहीं अध्यक्ष शक्ति पद महतो ने कहा कि आज पहली बैठक में सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया. उन्होंने कहा कि सभी कार्य योजना के संबंध में जानकारी लेने के साथ सदस्यों द्वारा क्रय प्रस्ताव भी दिया गया. मौके पर उपाध्यक्ष नवकिशोर हांसदा, बिपदतारण महतो, सुबीर कोईरी, कृतिवास महतो, रंजीत महतो आदि सदस्य उपस्थित थे.