कुकड़ु (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह पंचायत सचिवालय में गुरुवार को समाजसेवीयों व पंचायत प्रतिनिधियों ने खगेन महतो के सौजन्य से नेशनल एथलेटिक्स व ग्रेपलिंग कुश्ती विजेताओं का भव्य स्वागत किया गया. बुद्धिजीवी, समाजसेवी व स्थानीय ग्रामीणों ने सम्मान समारोह आयोजित कर खिलाड़ियों को फूल- माला पहनाकर व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
मालूम हो कि ईचागढ़ व कुकङु क्षेत्र के तीन खिलाड़ी 8 नवंबर को मथुरा से एथलेटिक्स दौड़ में दो स्वर्ण व एक सिल्वर पदक जीत कर लौटे थे. उत्तर प्रदेश के मथुरा में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स में जिला का प्रतिनिधित्व कर रहे ईचागढ़ क्षेत्र के पुष्पा सिंह मुण्डा, चाइना गोप व बिरसा मुंडा ने दो गोल्ड व एक सिल्वर पर कब्जा जमाया था. वहीं अगले वर्ष ग्रेपलिंग कुश्ती में 8 पदक जीत कर क्षेत्र का नाम रौशन किया था. दर्जनों खिलाड़ी तिरूलडीह में ही अभ्यास कर कर नेशनल गेम में खिताब जीता है, जिसको लेकर आज पंचायत सचिवालय में सभी खिलाड़ियों का माला पहनाकर व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. वहीं दिसम्बर में नेपाल में होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया गया. वहीं समारोह में पूर्व सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कमल क्लब को फिर से चालू करने की मांग भी की गई, ताकि कमल क्लब के माध्यम से खेल का आयोजन हो और यहां के बच्चों में खेल प्रतिभाओं का विकास हो. सम्मान समारोह में बारी- बारी से खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. वहीं कमल क्लब के प्रखंड अध्यक्ष संजय मंडल ने कहा कि यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है. सरकार फिर से कमल क्लब को चालू कराएं. वहीं समाज सेवी खगेन महतो ने कहा कि अपने स्तर से प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हर संभव मदद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि खेल का अलग विभाग होते हुए भी खेल को बढ़ावा देने के लिए विभाग कुछ नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उपायुक्त से मिलकर इस संबंध में मांग किया जाएगा मौके पर मुखिया सुधीर सिंह मुंडा, एएसआई रंजीत पार्षद , गोपेश महतो, शशि महतो, उत्तम महतो, पटल महतो, अफरोज अंसारी आदि उपस्थित थे.