सरायकेला: आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा रविवार को सरायकेला क्षेत्र अंतर्गत खरकाई नदी के नावाडीह घाट के पास सामूहिक वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. वनभोज के दौरान सामाजिक मुद्दो पर विचार विमर्श करते हुए समाज के विकास को लेकर सभी लोगो से संगठित होने की अपील की गयी. वनभोज के दौरान समाज के लोगो ने सामूहिक रुप से बने विशेष व्यंजन व पकवान का आनंद लेते हुए नृत्य भी किया. मौके पर आदिवासी कुड़मी समाज के राजाराम महतो, मनोहर महतो, रूद्र प्रताप महतो, नरेंद्र महतो, नंदू महतो, अर्जुन महतो, कैलाश महतो, अशोक महतो, दिनेश महतो, श्याम सुंदर महतो, तरुण महतो, दुर्गा महतो, सुधीर महतो, सुदेश महतो, अमूल्य महतो, गुरुपद महतो, रतन महतो, प्यारेलाल महतो, प्रदीप महतो, सुखदेव महतो, सहदेव महतो, पोलटू महतो, रामलाल महतो, शक्ति महतो व नटवर महतो समेत समाज के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

