कुचाई/ Ajay Mahato प्रखंड के पोंडाकाटा पंचायत में बुधवार को कुजूर फाउंडेशन की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पोन्डाकाटा पंचायत मुखिया अनुराधा उरांव शामिल हुई.
इस दौरान ग्रामीणों के बीच कटहल, आंवला, जामुन, महोगनी, सागवान आदि पौधे का वितरण किया गया. वही पंचायत के मुखिया अनुराधा उरांव ने कहा कि एक पेड़ सौ जीवन के बराबर होता है, इसलिए सभी को पेड़ लगाना चाहिए. कुजूर फाउंडेशन के अध्यक्ष बिनोद बिहारी कुजूर ने कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग बहुत ज्यादा है, जिससे कई तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है. जैसे जल संकट, वायु प्रदूषण आदि है. इसलिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी हो गया है. पेड़ प्रकृति को संतुलित करती है. इसलिए पेड़ सभी को लगाना चाहिए. आइए हम सब मिलकर पेड़ लगाने का प्रण लें और भविष्य को बेहतर पर्यावरण देने का संकल्प ले. मौके पर काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.
Exploring world