कुचाई/ Ajay Mahato : कुचाई प्रखंड अंतर्गत गोमियाडीह स्कूल में सोमवार को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया. इस दौरान सीएचसी प्रभारी सुजीत मुर्मू ने कहा कि इस दिन को इंटरनेशनल मदर अर्थ डे के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद पर्यावरण को होने वाले खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करना है और पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है.
पृथ्वी सिर्फ मनुष्यों का ही नहीं,बल्कि करोड़ों जीव जंतुओं और वनस्पतियों का भी घर है.लेकिन मनुष्य अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पृथ्वी को कई तरह के नुकसान पहुंचा रहा है.जिसके चलते बाढ़, प्रदूषण,क्लाइमेट चेंज,ग्लोबल वॉर्मिंग जैसी कई समस्याएं देखने को मिल रही हैं.
अभी भी अगर इन समस्याओं पर ध्यान न दिया गया,तो आने वाले समय और कई खतरों की वजह बन सकता है.वहीं स्कूली बच्चों में पाठ्य सामग्री का भी वितरण किया गया.मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं काफी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे.