खरसावां: सरायकेला जिले के कुचाई के आम बगान परिसर में झामुमो प्रखंड कमेटी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में पंचायती राज जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया. मौके पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई की पत्नी सह समाजसेवी बसंती गागराई ने नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, उपमुखिया, व वार्ड सदस्य मालयार्पण कर स्वागत किया गया.
मौके पर श्रीमती गागराई ने कहा कि पंचायत की सरकार चुने जाने के बाद लोगों में जो विश्वास है. उसे कायम रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आपको भी जनता ने चुनकर पंचायत के विकास का दायित्व सौंपा है, जो कार्य पंचायत स्तर के होते हैं, उसे भरसक प्रयास करके पूरा करें. इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने कंधे से कंधा मिलाकर पचायतों का विकास करने एवं जो लोगों से जुड़े कार्य होंगे, हरसंभव कोशिश करने की घोषणा की. इस दौरान विधायक की पत्नी सह समाजसेवी बसंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, अनूप सिंहदेव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुंडा, करम सिंह मुंडा, देवचरण हाईबुरू, राम सोय, भीमसेन गागराई, अजय सामड, पार्वती गागराई, राहुल सोय, धनश्याम सोय, लखीराम मुंडा, कुनी बोदरा सहित
विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थिति थे.

Exploring world


विज्ञापन
विज्ञापन