कुचाई: खूंटी संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कुचाई प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुटुगोड़ा के बूथ संख्या 10 में मतदान करने पहुंचे मतदाता की पुलिस ने की बेरहमी से पिटाई कर डाली. उसके बाद अधमरे हालात में कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती करा दिया. मतदाता का नाम बुधन लाल स्वांसी है. बुधन लाल ने बताया कि वह अपनी बूढ़ी मां को बाईक से लेकर अपने बूथ पर मतदान करने गया था. जहां पुलिसकर्मियों ने उन्हें मतदान केंद्र में जाने से रोका. विरोध करने पर पुलिस वालों से बेरहमी से पिटाई करवा डाली. जिस वजह से मै अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सका.
उधर पुलिस के व्यवहार को देख ग्रामीण भी आक्रोर्षित हो उठे और अपनी नाराजगी जताई. इस दौरान कई मतदाता बगैर मताधिकार का प्रयोग किए वापस लौट गए. बताया जा रहा है कि इस दौरान तीन चार अन्य ग्रामीण भी घायल हुए हैं.
बाईट
बुधन सिंह स्वांसी (घायल मतदाता)
वही इस संबंध में जब मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से जानना चाहा तो कैमरा देखते ही इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद गुप्ता सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके से भाग निकले.
देखें video