कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड के अरूवां पंचायत अंतर्गत जिलिंगदा गांव में उरांव सरना समिति की ओर से झंडा गड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सरना झंडी गड़ी पहान बुधु उरांव द्वारा संपन्न की गयी. जिसमें सरना स्थल पर पारंपरिक ढंग से लोग जुटे. झंडा बदलने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.


विज्ञापन
कार्यक्रम में पहुंचे समाज के लोगों ने पारंपरिक नृत्य व गीत भी प्रस्तुत किया. वही आगामी एक अप्रैल को जिलिंगदा गांव में धूमधाम के साथ सरहुल का पर्व मनाया जाएगा.
मौके पर पंचायत के मुखिया सरस्वती मिंज, समाजसेवी महेश मिंज, चक्रधरपुर के पहान माता गुरू कौशल्या कुजूर, मदन लकड़ा, राजेन उरांव, सुनील लकड़ा, अमर सिंह मिंज, अनिल लकड़ा,माधव मिंज, माना उरांव, लक्ष्मी उरांव, प्रियंका उरांव, सुमित्रा उरांव आदि ग्रामीण मौजूद थे.

विज्ञापन