कुचाई : कुचाई प्रखंड अंतर्गत चातुहासा में सोमवार को खूंटी के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने संयुक्त रूप से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण किया. इस दौरान कुचाई प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चातुहासा से जेंकारू चौक तक एवं कुचाई से चिरूडीह चौक भाया कुंडियामार्चा, रेगाडीह, चाकरी तक पथ कार्य का शिलान्यास किया. इसके अलावे बड़ासेगोई व गोमियाडीह में जाहेरस्थान का विकास एवं संरक्षण कार्य, बारूहातु पंचायत के सेलाघाटी स्कूल में दो अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण, गोमियाडीह पंचायत के कुदाडीह व मेरोमजंगा के स्कूल में दो अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण, छोटासेगोई पंचायत के राय सिंदरी स्कूल में दो अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण,रोलाहातु व सिकरम्बा के स्कूल में दो अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया.
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक केंद्र सरकार की योजना पहुंचे इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कई कार्य किए जा रहे हैं. इसी को लेकर चाटूहासा गांव को प्रखंड से जिला तक जोड़ने की शुरुआत की गई है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगी. इससे पूर्व उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
वहीं विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि इस जर्जर सड़क के जिर्णोद्धार की मांग हो रही थी. जर्जर सड़क होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी अब सड़क का जीर्णोद्धार होने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी
मौके पर जिला अध्यक्ष विजय महतो, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, जिला परिषद सदस्य झींगी हेम्ब्रम, कालीचरण बानरा, सावित्री बानरा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, उदय सिंहदेव, कुंवल बानरा, नायडू गोप, अजीत प्रधान, धनु मुखी, अमर सिंह हांसदा, करम सिंह मुंडा, धर्मेंद्र सिंह मुंडा, राम सोय, मंगल मुंडा समेत काफी संख्या में भाजपा एवं झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.