कुचाई: प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मृतक ट्रेनि लेडी डॉक्टर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही दो मिनट का मौन रखा गया.

विज्ञापन
मालूम रहे कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीते दिनों ट्रेनि लेडी डॉक्टर के साथ रेप की घटना हुई. उसके बाद आरोपी दरिंदे ने डॉक्टर की हत्या भी कर दी थी. इस घटना से पूरे देश में गुस्सा है और बंगाल में टीएमसी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं. मौके पर प्रमुख गुड्डी देवी, बीडीओ साधुचरण देवगम, सीएचसी प्रभारी डॉ सुजीत मुर्मू, जिप सदस्य झींगी हेम्ब्रम, डॉ सुशील कुमार, डॉ माधुरी हेम्ब्रम, थाना प्रभारी यशवंत कुमार समेत स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे.

विज्ञापन