कुचाई: सोमवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कुचाई अंचल अधिकारी रवि कुमार एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अशोक कुमार महतो की उपस्थिति में 63 बीएलओ और सुपवाईजरों को मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गईं.

बताया गया कि विगत 1 जून 2023 से 16 अक्टूबर 2023 की अवधि के दौरान, विभिन्न प्री-ऑडिट गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. इन गतिविधियों में मतदान केंद्रों को सुव्यवस्थित करना, प्रविष्टियों का सत्यापन, डुप्लिकेट या एकाधिक प्रविष्टियों की पहचान और उन्मूलन, त्रुटियों का सुधार और आयोग के मानकों के अनुसार फोटोग्राफ प्राप्त करना शामिल है. इसके अतिरिक्त, मतदान केंद्रों की सीमाओं को फिर से परिभाषित करके और मतदान केंद्रों की सूची की पुष्टि करके विसंगतियों को दूर करने के लिए एक समयबद्ध योजना विकसित की जाएगी. बीएलओं द्वारा घर- घर जाकर सत्यापन का कार्य, ब्लैक एवं वाइट फोटो, बिना फोटो एवं खराब गुणवत्ता वाली फोटो का अच्छी गुणवत्ता वाली फोटो से प्रतिस्थापन आदि का कार्य करेगे.
इसके अलावे एक जनवरी 2024 को जिनकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होगी, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए कार्यक्रम शुरू किया जायेगा. इस कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में यदि योग्य नागरिक का नाम नहीं है तो फॉर्म 6, किसी अयोग्य मतदाता का नाम हटाने के लिए फॉर्म 7 और पहचान पत्र में नाम, पता, उम्र, फोटो आदि में गलती हो तो फॉर्म 8 के जरिये सुधार किया जा सकेगा. अगर मतदाता सूची में किसी व्यक्ति का एक से अधिक स्थान पर नाम है तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 31 के तहत यह दंडनीय अपराध है. इसलिए जिन मतदाताओं का नाम एक से अधिक जगह पर मतदाता सूची में दर्ज है तो वह फॉर्म 7 के जरिये आवेदन देकर अपना नाम मतदाता सूची से हटवा सकते हैं. इस दौरान मुख्य रूप से अंचल अधिकारी रवि कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अशोक कुमार महतो, प्रभारी लिपिक भीम प्रसाद उपाध्याय, सुपरवाईजर ललित नारायण प्रधान, हरिलाल राम, महिला प्रवेक्षिका सहित बीएलओ उपस्थित थे.
