कुचाई (Ajay Mahato) प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों का चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण शुरू हुआ. जिसका उद्घाटन बीपीओ नाथो महतो, लेखपाल कृष्ण मोहन महतो ने दी प्रज्वलित कर किया.
प्रथम चरण के प्रशिक्षण में कुचाई प्रखंड के 38 शिक्षकों को विद्यालय के कमजोर बच्चों को कैसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर आगे लाना है. इसकी जानकारी दी गई. इस दौरान बीपीओ नाथो महतो ने कहा कि विद्यालय के बच्चे आज भी प्राथमिक शिक्षा में काफी कमजोर है. इसे सुधारने के लिए सरकार ने शिक्षकों के लिए एफएलएन प्रशिक्षण शुरू किया है. इसमें शिक्षकों को बताया जा रहा है, कि कमजोर बच्चों को कैसे आगे लाना है और उसकी कमजोरी को कैसे दूर करनी है. कमजोर बच्चों को अलग से बैठाकर उसे संख्या ज्ञान के साथ- साथ तेज बच्चों के साथ पेयर बनाकर उसकी कमजोरी को दूर करना है.
मौके पर श्री महतो ने प्रशिक्षण ले रहे सभी शिक्षकों को कहा कि ट्रेनिंग प्राप्त कर अपने विद्यालय के बच्चों पर लागू करें बच्चों को ट्रेनिंग में मिली जानकारी के अनुसार ही पढ़ाएं. उन्होंने कहा कि बुनियादी शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए शिक्षकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण बच्चों में बुनियादी शिक्षा और संख्या ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के लिए यह प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीपीओ नाथो महतो, लेखापाल कृष्णा महतो, प्रशिक्षक सुशांत कुमार महतो, मंगल मार्डी, प्रदीप प्रमाणिक, प्रदीप डे आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur