खरसावां: सरायकेला- खरसावां जिला के कुचाई प्रखंड स्थित आश्रम आवासीय विद्यालय, कुचाई के छात्र उपायुक्त को आवेदन देकर विद्यालय से अभिभावकों के साथ अपने घर चले गए. जिसकी सूचना अखबारों के माध्यम से सांसद प्रतिनिधि सह युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा को पता चलने पर युवा कांग्रेस की टीम के साथ आश्रम विद्यालय कुचाई का शुक्रवार को निरिक्षण किया.
निरिक्षण के क्रम मे विद्यालय प्रबंधन से वार्ता से पता चला कि 2021- 22 एवं 2022- 23 से आसरा संस्था को कल्याण विभाग से आवंटन प्राप्त नहीं हो रही है और ना ही विभाग द्वारा इसका नवीनीकरण किया जा रहा है. इस पर श्री मिश्रा ने कहा कि यह मामला दो सौ बच्चों के भविष्य के साथ जुड़ा हुआ है इस पर शीघ्र अति शीघ्र कल्याण विभाग द्वारा संज्ञान नहीं लेना बहुत ही दुःखद है. इस विद्यालय में गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले अनुसूचित जनजाति के बच्चे पठन- पाठन कर अपना भविष्य का निर्माण करते हैं. यदि विद्यालय बंद हो जाती है तो उक्त विद्यालय में अध्ययनरत दो सौ बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा. जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा.
वहीं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश मूँदुईया ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि हमारे अनुसूचित जनजाति के बच्चों के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही. जिसे जिला युवा कांग्रेस कमिटी सरायकेला- खरसावां कदापि बर्दास्त नहीं करेगी. कल्याण विभाग उक्त विषय को संज्ञान में लेते हुए विद्यालय को सुचारू रूप से पुनः चालू करें अन्यथा जिला युवा कांग्रेस कमिटी उक्त विद्यालय के छात्रों एवं उनके अभिभावकों के साथ मिलकर छात्रों के भविष्य के लिए उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी. जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.
इस दौरान मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश सचिव सह सांसद प्रतिनिधि प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश मूँदुईया, कोल्हान संयोजक सोशल मीडिया प्रकाश महतो एवं शिबू महतो उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur