कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड के जिलिंगदा, कुचाई एवं दलभंगा में मंगलवार को धूमधाम के साथ सरहुल पर्व मनाया गया. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई भी शामिल हुए. इस दौरान सरना स्थल में विधि- विधान से पूजा- अर्चना की गयी. साथ ही प्रकृति के देवता से अच्छी फसल और अच्छी बारिश की कामना की गई.

विधायक मांदर बजा कर लोगों के साथ खूब झूमे. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि सरहुल प्रकृति का पर्व है. इसके प्रति हमारी गहरी आस्था है. उन्होंने कहा कि व्यस्त जिंदगी में अपनी परंपरा और सभ्यता संस्कृति के लिए जरूर वक्त निकाले. हमारे पूर्वजों ने प्रकृति के इस पर्व की परंपराओं को अच्छुण एवं मजबूती दी है. विरासत में मिली इस परंपरा को और आगे ले जाना है. यहां आकर आप सभी के साथ खुशियां बांटने का मौका मिल रहा है. इससे आपसी रिश्ते मजबूत होते हैं और पर्व- त्योहारों का जश्न मिलकर मनाने की अलग ही खुशी मिलती है. मौके पर विधायक की पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई, धर्मेंद्र सिंह मुंडा, करम सिंह मुंडा, सोहन लाल कुम्हार, मुन्ना सोय, अनुप सिंहदेव, भरत सिंह मुंडा, अरूण जामुदा, सरस्वती मिंज, समाजसेवी महेश मिंज, मनोज सोय, नगेन सोय, महेश्वर उरांव, दशरथ उरांव समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
