कुचाई (प्रतिनिधि) प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को “सबकी योजना- सबका विकास” अभियान 2023- 24 निमित ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख गुडडी देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर एवं अंचल अधिकारी रवि कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर प्रशिक्षक रोहित कुमार लाल, प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी सह मास्टर प्रशिक्षक अशोक कुमार महतो आदि ने दी. इसमें सभी मुखिया, पंचायत सचिव, सजकर्ता दल के सदस्य आदि को प्रशिक्षित किया गया. मौके पर श्रीमति कुजूर ने कहा कि ग्राम पंचायतों के विकास सरकार का उद्देश्य है.
पंचायतों की ग्रामीण भारत के परिवर्तन में राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर प्रमुख योजनाओें के प्रभावी और कुशल कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका है. वितिय वर्ष 2023- 24 के लिए “सबकी योजना- सबका विकास” (जीपीडीपी) तैयार करने हेतु जन योजना अभियान चलाया गया. इसके तहत ग्रामसभा को सशक्त बनाने के लिए ग्रामसभा के जरिए ही योजनाओं के चयन की जानकारी दी गई.
पंचायत स्तर पर ग्रामसभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाना है. जिसमें मनरेगा, बाल विकास, पन्द्रहवें वित्त, विद्युत, स्वास्थ एवं शिक्षा के साथ 19 विभागों से पन्द्रहवें वित्त के लिए योजनाएं चयनित की जाएगी. साथ ही पंचायत के विभिन्न पंचायतों में क्रियान्वित गांव- गांव में ग्रामसभा के माध्यम से मिशन अंत्योदय का सर्वे कर इसका ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा. प्रखंड कार्यालय द्वारा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक तीन दिनों तक चलाया जा रहा है. इसमें ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्य, मुखिया, पंचायत सचिव मनरेगा मेट प्रशिक्षित किये जायंगे, जो ग्राम पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2023- 24 की वार्षिक कार्य योजना बनाने में सक्रिय सहयोग करेंगे.
आज के पहले सत्र में पंचायती राज विभाग के मास्टर ट्रेनर द्वारा पीपीटी के माध्यम ने पंचायत राज व्यवस्था तथा पन्द्रहवें वित्त आयोग के बारे में बताया तथा दूसरे सत्र में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा पीपीटी के माध्यम से जीपीडीपी में पेयजल की योजनाओं के चयन की प्रकिया को विस्तार से समझाया. इस दौरान मुख्य रूप से प्रमुख गुडडी देवी, बीडीओ सुजाता कुजूर, सीओ रवि कुमार, मास्टर प्रशिक्षक रोहित कुमार लाल, मास्टर प्रशिक्षक अशोक कुमार महतो, मनरेगा बीपीओ कुंदन वाजपेई, मुखिया भीमसेन गागराई, मुखिया सरस्वती मिंज, मुखिया लुदरी हेम्ब्रम, मुखिया देवचरण हाईबुरू, बीएओ रहेलाल राम, सुरेश कोड़ा, प्रखंड समन्यवक मनोरंजन मांझी, मंगल सिंह मुंड़ा, जनसेवक सुभाष चन्द्र हांसदा, राजकुमार साहु, गंदाधर सतपति, दीननाथ माडी आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur