कुचाई: प्रखण्ड के रूरूंगलोर फुटबॉल मैदान में एनबीसी बागुंरडीह रूरूंगलोर द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कुजूर फाउंडेशन के अध्यक्ष सह समाजसेवी विनोद बिहारी कुजूर, ग्राम मुण्डा साधुचरण सोय, सुरेश सोय, प्रेम सोय, सुमित महतो द्वारा खिलाडियों से परिचय और फुटबॉल को किक मारकर किया गया.
इस प्रतियोगिता में कोल्हान क्षेत्र से कुल 48 फुटबॉल टीम भाग ले रही है. प्रतियोगिता का उदघाटन मैच एससी एक्स इलेवन बनाम कोदा गुप बडाचाकड़ी के बीच खेला गया. जिसमें बडाचाकड़ी की टीम विजेता रही. इस फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम को 18 हजार, उपविजेता टीम को 12 हजार, तृतीय स्थान में रहने वाले टीम को 9 हजार, चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 6 हजार, पांचवां स्थान पाने वाले टीम को 4500 रूपये, छठा स्थान पाने वाले टीम को 4 हजार तथा सातवां से लेकर बारहवां स्थान पर रहने वाले टीमों को तीन- तीन हजार रूपया का पुरस्कार दिया जाएगा.
मौके पर श्री कुजूर ने कहा कि खेल से युवकों को अनुशासन रूपी सीख मिलती है. साथ ही नवयुवको को रचानात्मक दिशा मिलती. गांव के परिवेष से लेकर वैष्विक स्तर पर झारखण्ड की खेल प्रतिभा की धूम है. इस फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत के मुखिया देवचरण हाईबुरू उपस्थित रहेगे. इस दौरान मुख्य रूप से एनबीसी बागुंरडीह रूरूंगलोर समिति के अध्यक्ष सलेन सोय, उपाध्यक्ष सचिन सोय, सचिव सुरज सोय, कोषाध्यक्ष सिकन्दर सोय, कृष्णा बंकिरा, संजय हेम्ब्रम, सुमित कुमार महतो, जशीम अंसारी आदि उपस्थित थे.