कुचाई/ Ajay Mahato : कुचाई प्रखंड के गोमियाडीह पंचायत के ईचाडीह मौजा के ग्रामीणों की बैठक बुधवार को ग्राम मुंडा तुलसी मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रुप से गांव में शिक्षा की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गयी. बैठक में बताया गया कि गांव में फिलहाल स्कूल नहीं होने से बच्चों के पठन पाठन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में ईचाडीह गांव में प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की गयी थी. स्कूल ठीक ठाक चल रहा था. बाद में किसी कारण वश उक्त स्कूल का विलय पास के किसी दूसरे स्कूल में कर दिया गया है.
वर्तमान में गांव से करीब तीन-चार किमी दूर पांडाडीह में सरकारी विद्यालय है. ऐसे में पाहाड़ी क्षेत्र होने के कारण ईचाडीह के बच्चों को पठन पाठन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैठक में ग्रामीणों पुन ईचाडीह गांव में स्कूल खोलने की मांग की है. बैठक में मुख्य रुप से पदमोहन मुंडा, सागना मुंडा, मंगल लौहार, अनिता मुंडा, संजय मुंडा, सरीता मुंडा, परशुराम मुंडा, पोगो मुंडा, सोमा मुंडा आदि उपस्थित थे.