कुचाई: बिरसा स्टेडियम में दुर्गा पूजा के अवसर पर बिरसा क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए.
वहीं आदिवासी समाज के लोगों ने विधायक दशरथ गागराई का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. इसके बाद विधायक दशरथ गागराई व उनकी पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई ने कुचाई के दुर्गा पूजा मंदिर में मत्था टेका. साथ ही पूजा- अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की. इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच डीजे बुरू हो व सोनाराम बाबा के बीच खेला गया. जिसमें पेनाल्टी 2- 0 से डीजे बुरू हो विजेता रही.
विजेता टीम को 1 लाख 20 हजार व ट्रॉफी एवं उपविजेता रहे सोनाराम बाबा को 90 हजार रुपए नगद राशि व ट्रॉफी देकर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. वही तीसरे स्थान पर रहे आयुष ब्रदर्स व चौथे स्थान पर रहे सोरेन सिपाही ओड़िशा की टीम को 40- 40 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. इसके आलावा पांचवें स्थान से लेकर आठवें स्थान पर रहे टीमों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.
विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं से प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता है. खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी खेल को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, मांगीलाल महतो, धर्मेंद्र सिंह मुंडा, भुवनेश्वर महतो, कालीचरण बानरा, अमर सिंह हांसदा, बीडीओ साधुचरण देवगम, कोंदो कुंभकार, मुन्ना सोय आदि मौजूद रहे.