कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत लोपटा में आदिवासी युवा कमिटी की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता के समापन समारोह में बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा शामिल हुए. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रियल फाईटर व एसकेडी एफसी के बीच खेला गया. जिसमें रियल फाईटर की टीम विजेता रही.
विजेता टीम रियल फाईटर को 10500 रूपए व उपविजेता रहे एसकेडी एफसी की टीम को 8500 रूपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. वही तीसरे स्थान से लेकर पांचवी स्थान पर रहे टीमों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. 40 प्लस का फाइनल मैच गोंडाई एफसी व मनाल कोचा के बीच खेला गया. जिसमें गोंडाई एफसी की टीम विजेता रही. विजेता टीम को तीन हजार रुपए व उपविजेता रहे मनाल कोचा की टीम को एक हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. इस दौरान जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि खिलाड़ी खेल के माध्यम से भी अपनी करियर बना सकते हैं. उन्होंने युवाओं से खेल के साथ शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देने का आह्वान किया. प्रतियोगिता में हार- जीत लगे रहती है. इसमें निराश होने की आवश्यकता नहीं है. मौके पर बनसा सोय, अमृत सोय, कान्हु सोय, सुरेश डांगिल समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.