कुचाई/ Ajay Mahato प्रखंड के अरूवां में आदर्श युवा फुटबॉल क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया. बुधवार को फुटबाॅल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए.
प्रतियोगिता का फाइनल मैच इनुमकुटी डोमरा व अशोका इंटरनेशनल के बीच खेला गया. जिसमें 2- 1 गोल से डोमरा की टीम विजेता रही. विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में 80 हजार एवं उपविजेता रहे अशोका इंटरनेशनल की टीम को 50 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. इससे पूर्व अतिथियों ने फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया.
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खिलाड़ी खेल के माध्यम से भी अपनी करियर बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेले सफलता जरूर मिलेगी. इसके अलावा टुसु प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. जिसमें विजेता रही मांगुडीह की टीम को 5 हजार एवं उपविजेता रही मोलाडीह की टीम को 3 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. वही तीसरे स्थान पर जोजोहातु की टीम को 2 हजार एवं चौथे स्थान पर रहे जोजोहातु, पांचवें स्थान पर रहे रोशनी ग्रुप व छठे स्थान पर रहे दुर्गा ग्रुप की टीम को 1500- 1500 रूपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, जिप सदस्य कालीचरण बानरा, सांसद प्रतिनिधि दुलाल स्वांसी, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मुंडा, बीस सूत्री अध्यक्ष राम सोय, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा, रूगुडीह पंचायत के मुखिया करम सिंह मुंडा, मुन्ना सोय, अमर सिंह हांसदा, दिलीप चंद महतो, प्रवीण सिंहदेव, राहुल सोय, गणेश मुंडा, बुधराम कुम्हार सहित अन्य उपस्थित रहे.