कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड के तोरांगडीह में एसएससी की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया. बुधवार को प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा शामिल हुए. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीएस ब्रदर्स एवं जुगीडीह एफसी के बीच खेला गया. जिसमें 2-0 गोल से जीएस ब्रदर्स की टीम विजेता रही.
विजेता टीम को 31 हजार एवं उपविजेता रहे जुगीडीह की टीम को 21 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. वहीं तीसरे स्थान से लेकर छठे स्थान पर रहे टीमों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.
*लक्ष्य निर्धारित कर खेलें मिलेगी सफलता: बोदरा*
इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. प्रतियोगिता में जीत और हार लगे रहती है. इसमें निराश होने की आवश्यकता नहीं है. इससे और बेहतर हो इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
*ये रहे मौजूद*
मौके पर रूप सिंह मुंडा, केपी सेठ सोय, राहुल दास, थोमस पातर, आशु मुंडा, दिनेश महतो, डुमु गोप, तिलक प्रसाद महतो, रुद्र प्रताप महतो, बैद्यनाथ महतो समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.