कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड के बंदोलोहर पंचायत अंतर्गत बाईडीह में मॉर्निंग स्टार क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा शामिल हुए.
32 टीमों के बीच आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मैच में संजीत एफसी को हराकर टुडू ब्रदर्स की टीम विजेता रही. विजेता टीम को 16 हजार एवं उपविजेता संजीत एफसी की टीम को 11 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. वही तीसरे स्थान एस एससी उलीडीह व चौथे स्थान पर रहे ब्रेकअप एफसी की टीम को 8- 8 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. जबकि पांचवी स्थान से लेकर आठवीं स्थान पर रहे टीमों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.
इस दौरान जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया. खेल के क्षेत्र में भविष्य बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जीवन में सफल बनने के लिए अनुशासन के साथ लगन व कड़ी मेहनत जरुरी है. श्री बोदरा ने खिलाड़ियों से निरंतर अभ्यास कर बेहतर प्रदर्शन करने की अपील की. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा सोय,खरसावां प्रखंड अध्यक्ष होपना सोरेन, विनित बोदरा,समीर सामड ,राजन उगुरसांडी, चंपई बोदरा, बुधन सिंह सोय, ज्ञान सामड, अनिल उगुरसांडी समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.