कुचाई: प्रखंड के लेप्सो फुटबॉल मैदान में विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में दिवाना क्लब द्वारा आयोजित द्वि-दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गई. इस प्रतियोगिता के फाईनल मैच में डेंजर बॉयज को 1-0 से पराजित कर मिस तानिया चैम्पियन बनी. इस प्रतियोगिता में कोल्हान क्षेत्र से कुल 32 टिमों ने लिया भाग.
खेल के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने विजेता टीम मिस तानिया को 50 हजार रूपये, उप विजेता टीम डेंजर बॉयज को 30 हजार रूपये देकर सम्मानित किया. इसके अलावे तृतीय स्थान पर रहे नरेश ब्रदर्श तथा चौथा स्थान पर रहे नाइट राइडर्स को 14500- 14500 रूपये देकर सम्मानित किया, जबकि मैन ऑफ द सिरीज हेमंत कुमार, वेस्ट स्कोरर लांडू लुगून तथा बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार समीर सोय को देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर श्री गागराई ने कहा कि हार- जीत खेल का हिस्सा है. टीमों को हार से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि आगे की प्रतियोगिता की अच्छी तैयारी पर ध्यान देना चाहिए. उन्होने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए. शिक्षा के साथ खेलों का भी बहुत महत्व है. इसलिए खेलों में भी विद्यार्थियों को बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. इससे विद्यार्थियों का सर्वांगिण विकास होता है.
इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बांसती गागराई, विशाल सोय, गुरा सोय, सुनील सोय, धमेन्द्र कुमार मुंडा, मुन्ना सोय, राम सोय, राहुल सोय, धनश्याम सोय, मोहन सरदार, रवीन्द्र गागराई, साहेब होनहागा, मंगल सिंह सोय आदि उपस्थित थे.