कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र रोलाहातु पंचायत के जोम्बरो में ग्राम सभा कर आंगनबाड़ी सेविका का चयन किया गया. सेविका का चयन बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ साधु चरण देवगम की उपस्थिति में ग्राम प्रधान प्रधान हेम्ब्रम की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन हुआ. जिसमें सेविका पद हेतु कुल तीन आवेदन प्राप्त हुए थे. वहीं योग्यता को देखते हुए राहिल टूटी को आंगनबाड़ी केंद्र जोम्बरो का सेविका पद के लिए सर्वसम्मति से चयन किया गया.


विज्ञापन
साथ ही मनोनीत पत्र भी सौंप दिया गया. मौके पर इस ग्राम सभा में पंचायत के मुखिया सात्री सांगा, शिक्षक अरविंद कुमार, गोपी मुंडा, एसके गोस्वामी, बोनस हेम्ब्रम, हनुक हेम्ब्रम, महिला पर्यवेक्षिका सरस्वती मांझी, बेलमती जोंको, रोटे मुण्डा, गोपी मुण्डा समेत गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.

विज्ञापन