कुचाई: प्रखंड के नक्लस सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र स्थित गिलुवा स्कूल मैदान में रविवार को झामुमो की एक बैठक खरसावां विधायक दशरथ गागराई की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में सर्वसम्मति से रोलाहातु पंचायत कमेटी का गठन किया गया.
भोंज सांगा को झामुमो रोलाहातु पंचायत अध्यक्ष, गोबरा मुंडा को पंचायत सचिव, नारायण सिंह मुंडा को युवा मोर्चा का पंचायत अध्यक्ष और रंभा सरदार को महिला मोर्चा का पंचायत अध्यक्ष मनोनीत किया गया.
मौके पर श्री गागराई ने संगठन के मजबूती का पाठ पढाते हुए कहा कि बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त करने के लिए संगठन को मजबूत होना चाहिए. संगठन ही शक्ति है. इस नारे को जेहन में उतार कर समाज को मजबूत करना है. समाज मजबूत है, तो हर सफलता आपे कदम चुमेगी. उन्होने कहा कि सुदूरवर्ती नक्सल क्षेत्र का विकास हेमंत सरकार का उदेश्य है. सुदूरवर्ती गांवो के विकास के प्रति सरकार गंभीर है. इसके लिए हेमंत सरकार गांवों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को पेंशन योजना से जोड़ा जा रहा है. राज्य में यूनिवर्शल पेंशन योजना लागू कर दी गई है. इसके अलाव गरीबों के कल्याण हेतु कई योजना चलाई जा रही है. सरना स्थलों की घेराबंदी, गांव में जनजातीय भवन का निर्माण सहित सड़क, पुल पुलियों का निर्माण किया जा रहा है. श्री गागराई ने कहा कि जनता से किया गया वादा पूरा किया जा रहा है. विधायक ने झामुमो कार्यकर्ताओं को सरकार की जन कल्याकारी योजनाओ को जन- जन तक पहुचाने की अपील की है.
इस बैठक में मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बासंती गागराई, खरसावां जिप कालीचरण बानरा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुंडा, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा, मुखिया करम सिंह मुंडा, राम सोय, पंसस अमर सिंह हांसदा, राहुल सोय, धनश्याम सोय सहित काफी संख्या में झामुमो नेता- कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे.