कुचाई (Ajay Mahato) प्रखंड के रोलाहातु पंचायत के गिलुवा स्कूल परिसर में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि सरकार का लक्ष्य योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का है. उन्होंने ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी.
विधायक श्री गागराई ने कहा कि पूर्व की सरकार के समय ग्रामीण प्रखंड का चक्कर लगाकर थक जाते थे, लेकिन हमारी सरकार ने निश्चय किया कि अब सरकार गांव कस्बों तक जाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर ऑन द स्पॉट समस्या का समाधान करेगी. इस पंचायत स्तरीय शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.
कल्याण मंच से सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सोना सोबरन धोती- लुंगी साड़ी योजना, साईकिल वितरण का चेक, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र,15 वे वित्त अंतर्गत कार्यादेश, मनरेगा जॉब कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना का प्रशस्ति पत्र, कंबल, कृषकों को बीज आदि का वितरण किया गया.
प्रखंड विकास पदाधिकारी को अबुआ आवास योजना के बारे में व्यापक प्रचार- प्रसार कराने का निर्देश दिया. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मुंडा, बीस सूत्री अध्यक्ष राम सोय, प्रमुख गुड्डी देवी, बीडीओ साधुचरण देवगम, मुखिया सतारी सांगा, करम सिंह मुंडा, मुन्ना सोय, राहुल सोय, सुबोध टुडु, धर्मेंद्र सांडिल आदि उपस्थित थे.