कुचाई (प्रतिनिधि) प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा भव्य रोजगार मेला-2023 का आयोजन किया गया. रोजगार मेला का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद सदस्य झिंगी हेम्ब्रम, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरेश कुमार कोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया.
रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे 50 शिक्षित बेरोजगार युवक- युवतियों ने आवेदन जमा किया. मौके पर श्रीमती हेंब्रम ने कहा कि
सरकार को बड़े रोजगार लक्ष्यों को पाने के लिए मैन्यूफैक्चरिंग, कृषि और सेवा क्षेत्र के योगदान के मौजूदा स्तर को बढ़ाना होगा. मेक इन इंडिया को गतिशील करना होगा. उन ढांचागत सुधारों पर भी जोर देना होगा, जिसमें निर्यातोन्मुखी विनिर्माण क्षेत्र को गति मिल सके. ऐसा करने से क्षेत्र मे आर्थिक विकास के साथ रोजगार की नई संभावनाएं आकार ग्रहण कर सकती हैं. इस दौरान मुख्य रूप से मुखिया देवचरण हाईबुरु, मुखिया रेखा मनी उरांव, मुखिया लुदरी हेबरम, मुखिया शास्त्री सांगा, पायल महांती, पिंटू पटनायक, अभिषेक झा, सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे.