खरसावां: कुचाई के दलभंगा- खूंटी मार्ग पुनिसीर- तरंम्बा घाटी मे सोमवार को अनियंत्रित ऑटो पलटने से ऑटो में सवार आठ लोग जख्मी होने का एक मामला प्रकाश में आया है. जिसका इलार् सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में चल रहा है. सभी लोगों को हल्की- फुल्की चोट लगी है.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह खूंटी जिला के जिकलता के उलीडीह गांव से एक ऑटो में सवार होकर लोग दलभंगा कुचाई की ओर जा रहे थे. सुबह 11 बजे के आसपास ऑटो जैसे ही खूंटी- कुचाई के दलभंगा मार्ग के पुनिसीर- तरंम्बा घाटी पहुची. ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. ऑटो पलटने से ऑटो में सवार अडकी गांव के पतरास मुंडू (20), पिता-जेम्स मुंडू के पैर में चोट लगी है.
इसके अलावे सायदवा गांव निवासी कल्याण पुरती (25), पिता-स्व मानसिंह हास्सा के शरीर पर हल्की चोट लगी है. जबकि कोटना गांव निवासी समीर अलमन पुरती (23), पिता-पलुस पुरती के मुंह, होट कट गए है. गुबू निवासी राम पुरती (19), पिता-गुमन पुरती के हाथ में चोट लगा हैं. उलीडीह निवासी सिलास मुंडू (18), पिता-विमल मुंडू के दाएं कान में चोट लगी है. वही अडकी निवासी समीर सोय (23), पिता-दाऊद सोय के हाथ, पैर में चोट लगी है. जबकि कोरबा निवासी सानिका मुंडा (55), पिता-स्व एतवा मुंडा के सर पर गंभीर चोट लगी है.
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुचाया गया. जहां घायलों का इलार चल रहा है. जबकि सानिका मुंडा की गंभीर स्थिति के कारण उसे बेहतर इलार्ज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.