कुचाई (प्रतिनिधि) प्रखंड मुख्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक की गई. इस बैठक में कुचाई प्रखंड के मरांगहातु, अरूवां, छोटासेगोई, तिलोपदा, बंदोलोहर, रोलाहातु, पोड़ाकाटा, रूगुडीह, गोमियाडीह व बारूहातु पंचायतों में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना की बारी- बारी से समीक्षा की गई.
प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला कोडिनेटर बंसत कुमार साहू द्वारा समीक्षा में पाया गया कि कुचाई प्रखंड में वर्ष 2016 से वर्ष 2022 तक 4202 प्रधानमंत्री आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें से 3744 आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि 458 पीएम आवास अधूरा पड़ा है. जिसे आगामी 31 जनवरी 2023 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है.
मौके पर श्री साहू ने कहा कि आवास को ससमय पूर्ण कराये. जो लाभुक जान- बूझकर आवास निर्माण कार्य पूर्ण नही कर रहे हैं, या आवास की राशि अन्य कार्य में खर्च कर निर्माण कार्य नही करा रहे है. वैसे पुराने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक जल्द से जल्द आवास निर्माण कार्य पूर्ण करें, अन्यथा कानूनी कारवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि सभी पंचायत सचिव, पंचायत स्वयसेवक, जन सेवक अपने क्षेत्र में चल रहे निर्माणाधीन आवास को पूर्ण करवाएं और उसकी जानकारी दे. सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को घर दिलाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत हुई थी. इस बैठक में मुख्य रूप से जिला समन्वयक सत्यवान कुमार, जिला समन्वयक समन्वयक बसंत साहू, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्याम सुदंर महतो, पंचायत सचिव अशोक कुमार महतो, राजकुमार साहू, दीपनाथ मांड़ी, सुभाष चंद्र हांसदा, गदाधर सतपति, कांडे सुमरूई, विद्यासागर महतो सहित पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व स्वयंसेवक आदि उपस्थित थे.