खरसावां: शुक्रवार को सरायकेला जिले के कुचाई प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में 14 वें एवं 15 वें वित्त आयोग से संचालित योजनाओं की एक समीक्षात्मक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर की अध्यक्षता में की गई.
बीडीओं ने मरांगहातु, अरूवां, बंदोलोहर, बारूहातु, छोटासेगाई, रूगुडीह, गोमेयाडीह, तिलोपदा, पोंडाकाटा, रोलाहातु पंचायत में संचालित 15 वें वित्त आयोग के योजनाओं की बारी- बारी से पंचायतवार समीक्षा किया. साथ ही यथाशीघ्र प्रदर्शन में सुधार लाने के निर्देश दिए. श्रीमती कुजूर ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर नई योजनाओं का चयन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए उपलब्ध राशि को नियमानुसार व्यय कराते हुए कार्य में प्रगति लाए. उन्होने कहा कि विकास योजनाओं में आम नागरिकों की जरूरतों और उनकी प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर बनाया जाता है. स्थानीय लोगों को बुनियादी सुविधाए एवं गरीब लोगों की समस्याओ को दूर करना पंचायत का मुख्य दायित्व होता है तथा यह सब बेहतर योजना के क्रियान्वयन से ही प्राप्त किया जा सकता है.
इस दौरान पूरानी योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ सुजाता कुजूर, प्रभारी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी अशोक कुमार महतो, कनीय अभियंता सुमित कवि, प्रखंड समन्वयक मनोरंजन मांझी, मुखिया करम सिंह मुंडा, मुखिया रेखामुनी उरावं, मुखिया मंगल सिंह मुंडा, मुखिया लुदरी हेम्ब्रम, मुखिया भीमसेन गागराई, मुखिया सरस्वती मिंज, मुखिया अनुराधा उरांव, मुखिया देवचरण हाईबुरू, मुखिया राम सोय आदि उपस्थित थे.