कुचाई Report By Ajay Kumar 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को कुचाई प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में झंडोत्तोलन किया गया. प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम की देखरेख में प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी ने झंडोत्तोलन किया. जबकि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वार्डन किरण टोपो, बीआरसी कार्यालय में बीपीओ नाथो महतो, कुचाई थाना में प्रभारी नरसिंह मुंडा, दलभंगा में ओपी प्रभारी रविंद्र सिंह मुंडा, लैम्पस में अध्यक्ष लुबुराम सोय, सीएचसी में डॉक्टर माधुरी हेम्ब्रम ने झंडोत्तोलन किया.

इसके आलावा प्रखंड के सभी पंचायतों, गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के साथ चौक- चौराहों व राजनीतिक पार्टी कार्यालयों में भी शान से तिरंगा फहराया गया. वही स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई. मौके पर जिप सदस्य झींगी हेम्ब्रम, बीडीओ साधुचरण देवगम, अंचल अधिकारी सुषमा सोरेन, कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, डुमु गोप, सत्येंद्र कुम्हार, दिनेश महतो आदि उपस्थित थे.
