कुचाई/ Ajay Mahato : प्रथम स्वतंत्रता सेनानी सह चुहाड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद रघुनाथ महतो का 286 वां जयंती कुचाई में मनाया गई. इस दौरान समाज के लोगों ने वीर शहीद रघुनाथ महतो के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर पूर्व शिक्षक रामविलास महतो ने कहा कि रघुनाथ महतो का जन्म 21 मार्च 1738 ई को वर्तमान सरायकेला खरसांवां जिले के नीमडीह प्रखंड के घुंटियाडीह गांव में हुआ था.
विज्ञापन
उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ जो विद्रोह किया था,उसे चुआड़ विद्रोह के नाम से जाना जाता है.उन्होंने “अपना गांव,अपना राज, दूर भगाओ विदेशी राज” का नारा दिया था. मौके पर विष्णु महतो,परमेश्वर महतो,दिलीप चांद महतो,रमेश महतो,सरस्वती महतो,उर्मिला महतो,बासंती देवी,सुकुरमनी देवी आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन