कुचाई: सरायकेला- खरसावां जिले के कुचाई में चार माह पूर्व बेखौफ अपराधकर्मियों ने झारखंड के महिला होमगार्ड जवान नम्रता सामड की गोली मारकर हत्या कर दी थी. नम्रता हत्याकांड के चार माह गुजर जाने के बाद भी हत्याकांड में सम्मिलित अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने, पीड़ित परिवार को न्याय नही मिलने, पुलिस- प्रशासन की लापरवाही, जांच में देरी, पक्षपात पूर्ण कार्यशैली, क्षेत्र में बिगड़ते कानून व्यवस्था, हत्या, लूट कांड जैसी बढ़ते आपराधिक घटनाओं के विरोध में सोमवार को कुचाई जिला परिषद सदस्य जींगी हेम्ब्रम के नेतृत्व में परिजनों, ग्रामीणो और भाजपा नेताओं ने कुचाई प्रखंड मुख्यालय के समीप एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन करते हुए न्याय मार्च निकाला.
साथ ही कुचाई प्रखंड विकास पदाधिकारी को राज्यपाल के नाम पर चार सूत्री ज्ञांपन सौपा गया. इसकी प्रतिलिपि पुलिस महानिदेशक झारखण्ड सरकार एवं जिले के आरक्षी अधीक्षक को भेजा है. इससे पूर्व स्थानीय पुलिस प्रशासन, झारखंड सरकार के खिलाफ हाथो में तख्तियां लेकर विरोध में नारेबाजी करते लोगों ने कुचाई मुख्यालय से न्याय मार्च निकाला. न्याय मार्च रूचाव, कुचाई थाना होते हुए साप्ताहिक हाट तक पहुची और पुनः वापस होते हुए धरना स्थल पर आकर धरना- प्रदर्शन में तब्दील हो गई. वही धरना- प्रदर्शन व न्याय मार्च में शामिल लोगों ने झारखंड सरकार और पुलिस प्रशासन को नम्रता हत्याकांड में सम्मिलित अपराधियों की गिरफ्तार करने के लिए बीस दिनों अल्टीमेटम दिया है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि अपराधियों की गिरफ्तारी नही होती है तो कुचाई बंद कराया जाएगा.
*आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला*
कुचाई- दलभंगा मुख्य मार्ग के प्रखंड मुख्यालय, सीआरपीएफ कैप के समीप महिला होमगार्ड जवान 40 वर्षीय नम्रता सामड की बीते 5 मई की रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. महिला होमगार्ड जवान अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए गांव में ही एक ब्यूटी पार्लर चलाती थी. 2017 में उसकी बहाली हुई थी, लेकिन 2022 में उसे होमगार्ड में ड्यूटी मिली थी. मृत महिला होमगार्ड ने मैट्रिक की परीक्षा में आपातकाल ड्यूटी भी की थी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद किया था, मगर आजतक हत्यारे को पकड़ पाने में विफल रही है. इसी वजह से आज लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और मृतक महिला होमगार्ड जवान को इंसाफ दिलाने सड़कों पर उतर पड़े. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने झारखंड सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इसमें मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य जींगी हेम्ब्रम, मुखिया लुदरी मुंडाईन, मुखिया अनुराधा उरांव, सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र कुम्हार, भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, पूर्व उप प्रमुख रूप सिंह मुंडा, गोविद हेम्ब्रम, धनश्याम मुंडा, रसाय सामड, सोमवारी सामाड, जगमोहन हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे.