कुचाई: सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के सहियाओं द्वारा डायरिया नियंत्रण पर जन जागरूकता रैली निकाली गई. कुचाई सीएचसी से जन जागरूकता रैली निकलकर कुचाई बजार, ब्लॉक परिसर आदि का भ्रमण कर पुनः सीएचसी में आकर समापन हुआ.
जन जागरूकता रैली के दौरान गर्मी में पानी की कमी न हो इसके लिए ओआरएस पीने, हाथ धोने की विधि बताई, विटामिन ए की खुराक लेने की अपील की गई. डायरिया नियंत्रण पर जागरूकता रैली और डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा का नेतृत्व कुचाई चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुजीत मुर्मू द्वारा किया गया. वहीं पखवाड़ा का शुभआरंभ दीप प्रज्जलीत कर करते हुए डॉ. मुर्मू ने कहा कि डायरिया भी दिन प्रतिदिन होने वाली एक साधारण बीमारी है जो गंभीर स्थिति तक जा सकती है तथा इससे व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है. डायरिया की बीमारी देखने में तो एक आम बीमारी है परंतु यह जानलेवा बीमारी भी हो सकती है. यदि दो दिन में ही इसपर नियंत्रण नहीं पाया गया तो यह बहुत खतरनाक हो सकती है. उन्होंने कहा कि मौसम परिवर्तन के साथ ही अनेक मौसमी बीमारियां आती है. बरसात के मौसम में बच्चों में विशेष कर डायरिया देखने को मिलता है.
इस मौसम में डायरिया होने पर बच्चों के शरीर में पानी के साथ- साथ इलेक्ट्रोलाइट की कमी हो जाती है. जिससे मौत भी हो सकती है. डॉ मुर्मू ने कहा कि डायरिया नियंत्रण पखवाडा के दौरान सहियाओं द्वारा शून्य से पांच साल के बच्चों के लिए घर- घर जाकर ओइारएस का पैकेट दिया जाएगा. साथ ही इसे पिलाने का तरीका भी बताया जाएगा. दस्त होने ओआरएस व जिंक के प्रयोग, दस्त के दौरान उचित पोषण तथा समुचित इलाज पर जानकारी दी गई. इस दौरान कुचाई चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुजीत मुर्मू के अलावे स्वास्थ कर्मी, सहिया आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur