कुचाई/ Ajay Mahato प्रखंड के पोंडाकाटा पंचायत में सोमवार को “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित की गई. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का है.


उन्होंने ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी. पूर्व की सरकार के समय ग्रामीण प्रखंड का चक्कर लगा- लगाकर थक जाते थे. लेकिन हमारी सरकार ने निश्चय किया कि अब सरकार गांव कस्बों तक जाकर लोगों की समस्या को सुनकर ऑन द स्पॉट समस्या का समाधान करेगी. राज्य सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है. शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ लोगों से आवेदन भी लिए गए. शिविर में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया.
अतिथियों ने सभी स्टॉलों का मुआयना भी किया. मौके पर परियोजना निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरू, जिला परिषद सदस्य झींगी हेम्ब्रम, प्रमुख गुड्डी देवी, बीडीओ साधुचरण देवगम, मुखिया अनुराधा उरांव, लुदरी हेम्ब्रम, करम सिंह मुंडा, मलिका महतो, धर्मेंद्र कुमार मुंडा, राजकुमार साहू, विमल प्रधान, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.
