कुचाई/ Ajay Kumar झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में बुधवार को हुए मतदान के दौरान खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुचाई प्रखंड में बुधवार शाम पांच बजे तक 75.16 प्रतिशत मतदान हुआ. कुचाई प्रखंड के 46920 मतदाताओं ने शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव के दौरान मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
विज्ञापन
वहीं प्रखंड के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्रों में अंतिम समय तक कई मतदान केंद्रो में मतदाताओं की कतार लगी थी. इस चुनाव में मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें उनके हौसले और जागरूकता को दर्शा रही थी. लोकतंत्र के इस पर्व में महिलाओं की भूमिका भी हम है. मतदान केंद्र पहुंचने वाले वृद्ध और मातृशक्ति जागरूक मतदाता होने का संदेश दिया. कुचाई के नक्सल पहाड़ी क्षेत्र रोलाहातु पंचायत में भी इस बार विधानसभा चुनाव में जमकर वोटिंग हुई है.
विज्ञापन