कुचाई: थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना कर शिवलिंग की प्राण- प्रतिष्ठा की गई. सुबह साढे आठ बजे कुचाई सोना नदी के कडकदा घाट से विधिवत पूजा- अर्चना कर पवित्र जल को लेकर कलश यात्रा निकाली गई.
121 महिलाएं एवं युवतियां कलश के साथ विभिन्न मार्गो से पदयात्रा करती हुईं कुचाई थाना परिसर स्थित मंदिर पहुंची. जहां बनारस के पंडित शिव मुर्ती मिश्रा सहित अन्य ने मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक कर विधिवत प्राण- प्रतिष्ठा पूजा- अर्चना संपन्न कराया. श्रद्वालुओं ने पूजा- अर्चना कर बाबा भोलेनाथ के दरबार में मत्था टेका. साथ ही क्षेत्र के सुख- शांति व समृद्धि की मंगलकामना की. श्रद्वालुओं ने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति सचमुच में अदभुत है. भारतीय धरा पर बच्चों को बचपन से ही धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो और विश्व का कल्याण हो, का पाठ पढाया जाता है. साथ ही सनातन धर्म और संस्कृति के रक्षा के लिए इसे अहम बताया.
वहीं श्रद्वालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया. इस दौरान सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) हरिविदर सिंह भी मौके पर पहुंचे और मंदिर में भगवान भोलेनाथ के समक्ष मत्था टेकते हुए क्षेत्र के लोगों के सुख- शांति की कामना की.
शिव मंदिर के शिवलिंग की प्राण- प्रतिष्ठा में मुख्य रूप से कुचाई प्रमुख गुड्डी देवी, कुचाई थाना प्रभारी शिव चरण भोक्ता, दलभंगा ओपी प्रभारी सन्नी टोप्पो, जिप झिग्गी हेम्ब्रम, खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, मुखिया करम सिंह मुंडा, मुखिया सरस्वती मिंज, मुखिया लुदरी हेम्ब्रम, सत्येन्द्र कुम्हार, महेश मिंज, लुबूराम सोय, वैधनाथ महतो, अनुप अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, सुमित्रा सोय, मंदन सिंह मुंडा, गोविंद हेम्ब्रम, डुमू गोप, नागेश्वर पाण्डे, भरत पाण्डे, विभाष कुमार चौधरी, राम प्रसाद महतो, सुशील कुमार महतो, मधु दास, उदय सिंहदेव, दुवराज महतो, मोहे योगी, संतोष कुम्हार, गोविंद कुम्हार, मुन्ना दास, बुल्लु बुधिया, मुकेश सोय, एस. के. गोस्वामी, धर्मेंद्र सांडिल, देवाशिष दास, अशोक दास, जगदीश दास आदि उपस्थित थे.