कुचाई: प्रखंड के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र में खेल को बढावा देकर युवाओं को मुख्यधारा से जोडने के उदेश्य से खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल किट का वितरण किया गया. कुचाई थाना प्रभारी विष्णु कुमार भोक्ता के द्वारा खिलाडियों को फुटबॉल किट दिया गया.
मौके पर श्री भोक्ता ने कहा कि खेल के माध्यम से नक्लस प्रभावित क्षेत्र के युवाओं के हुनर को एक पहचान देकर सकारात्मक जीवन की ओर प्रेरित करना है. उन्होने कहा कि खता हमेशा लम्हे करते हैं लेकिन सजा सदियों को मिलती है. एक छोटी सी चूक सफलता के रास्ते में रोड़ा बन जाती है इसीलिए हर व्यक्ति के जीवन में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण पक्ष है. बिना अनुशासन के कोई भी नियमित और खुशहाल जीवन नहीं जी सकता है.
कुछ नियमों और कायदों के साथ जीवन जीने के सलीके और तरीके का नाम ही अनुशासन है. नियम अपने कामकाज या खेल इत्यादि पर लागू होते हैं. श्री भोक्ता ने कहा कि जीवन में अनुशासन का होना अनिवार्य है और खेल हमें अनुशासन सिखाते है. इसलिए हमें खेलों में भाग अवश्य लेना चाहिए. खेलों में भाग लेने से जंहा शरीर तंदरूस्त रहता है. वही दिमाग में भी ताजगी बनी रहती है. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस के जवान, फुटबॉल खिलाडी आदि उपस्थित थे.