कुचाई/ Ajay Kumar अरुवां गांव में ननिहाल में रह रही किशोरी भूमिका कुमारी (14 वर्ष) की हत्या कर दी गयी. इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने बताया कि मृत किशोरी के पिता बहादुर कुम्हार ने बच्ची की सगी मामी विलासिनी कुम्हारिन और मामी की बहन सुकुरमनी कुम्हारिन के खिलाफ गला दबा कर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है.


इसपर कार्रवाई करते हुए कुचाई पुलिस ने बुधवार दोपहर लगभग दो बजे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सुकुरमनी कुम्हारिन मूल रूप से सोनाहातू के ओड़ेदारु गांव की रहने वाली है. वह पिछले एक सप्ताह से अपनी बहन के घर रह रही थी. मृतका भूमिका कुमारी और उसकी मामी विलासिनी कुम्हारिन के बीच अक्सर कहासुनी होती थी. मृतका भूमिका मूल रूप से टोंटो थाना क्षेत्र के डूंडचु गांव (डोमासाड टोला) की रहने वाली थी. भूमिका के पिता बहादुर कुम्हार ने बताया कि करीब छह माह से वह कुचाई के अरुवां गांव स्थित अपने ननिहाल में रह रही थी. उसकी मामी (विलासिनी कुम्हारिन) करीब छह माह पूर्व ही कुचाई के किसी स्कूल में पढ़ाने की बात कह कर अपने साथ ले कर आयी थी, परंतु अब तक उसे किसी भी स्कूल में दाखिला नहीं कराया गया था.
