कुचाई/ Ajay Kumar एसपी मुकेश कुमार लुणायत द्वारा गठित एसटीएफ ने गो तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा किया है. जिसमें संलिप्त चार पशु तस्करों को कुचाई पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जिसमें पश्चिमी सिंहभूम जिला के टोकलो थाना क्षेत्र अंतर्गत लौजोड़ा गांव निवासी टोनी बोदरा 23 वर्षीय व सोमाय बोदरा 35 वर्षीय, जेनासाई निवासी राऊतु सामड 41 वर्षीय व मोटू पुर्ती 20 वर्षीय शामिल हैं.
कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने बताया कि बीते दिनों वरीय पदाधिकारी द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि भुरकुंडा जंगल के रास्ते बांडी तरफ जाने वाले रास्ते से कुछ पशु तस्करों द्वारा पशुओं को बंगाल की ओर ले जाने वाले हैं. उक्त सूचना पर आवश्यक कारवाई एवं सत्यापन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में बीते गुरुवार की देर रात को कुंदूसाल चौक में नाकाबंदी लगाकर पशु तस्करों का इंतजार करने लगे. इसी बीच पशु तस्कर जानवरों को क्रूरता पूर्वक मारते एवं दौड़ते हुए ला रहे थे.
इसी बीच नजदीक पहुंचने पर पुलिस की गाड़ी देखकर तस्कर जानवरों को छोड़कर तेजी से भागने लगे. पुलिस बल द्वारा दौड़ाकर चार व्यक्तियों को पकड़ लिया गया. और कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल झाड़ी की तरफ भागने में सफल रहे. उपरोक्त पकड़ायें व्यक्तियों से गौवंशीय मवेशी से संबंधित की दस्तावेज की मांग करने पर किसी प्रकार का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि पशु तस्करी में संलिप्त अन्य के विरुद्ध छापामारी जारी है. वहीं इस संबंध में कुचाई कांड संख्या 40/ 24, दिनांक 13.12.24 धारा- 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है.