कुचाई / Ajay Mahato : कुचाई में दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान बताया गया कि कुचाई के अलावे मुटूगोडा, सियाडीह, जोजोहातु, अरुवां, गोमियाडीह, रुगुडीह, बारुहातु में भी दुर्गा पूजा का आयोजन किया जायेगा. दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये दुर्गा मंदिरों के साथ साथ मेला परिसर में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी.
थाना प्रभारी चंदन कुमार ने नियमित रुप से पुलिस गस्ती करने की बात कही. साथ ही दुर्गा पूजा से पूर्व कुचाई में साफ सफाई कराने, बिजली के पोल में खराब पड़े बल्ब को बदलने, नलकूपों की मरम्मति करने को कहा. कुचाई सीएचसी को सभी तरह के दवाओं के साथ दिन भर खुला रखने का निर्देश दिया गया, ताकि किसी तरह की दुर्घटना होने पर मदद पहुंचायी जा सके. दुर्गा पूजा को आपसी सौहार्द के भावना के साथ मनाने की बात कही गयी. दुर्गा पूजा के दौरान हुडदंग मचाने या सोसल मीडिया पर किसी तरह का अफवाह फैलाने पर कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में मुख्य रुप से दलभंगा ओपी प्रभारी सन्नी टोप्पो, एएसआई शिव दयाल सिंह, कुमुद राणा, अनिल सिंह, डुमु गोप, मुखिया मंगल सिंह मुंडा, करम सिंह मुंडा, लुदरी मुंडा, अनुराधा उरांव, राम सोय, सत्येंद्र कुम्हार, लुबुराम सोय, मधु दास, सुरेंद्र गोस्वामी, वैद्यनाथ महतो, केपी सेठ सोय, सुरेंद्र गोस्वामी आदी उपस्थित थे.