कुचाई/ Ajay Mahato : कुचाई थाना में रविवार को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं गणतंत्र दिवस को लेकर थाना प्रभारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई. इस दौरान थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या स्थित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संपूर्ण भारत में जश्न का माहौल है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों के साथ-साथ दोनों समुदायों के लोगों का दायित्व होना चाहिए कि आपसी सौहार्द को कायम रखते हुए भाईचारे की मिसाल कायम करे. साथ ही क्षेत्र में शांतिपूर्ण आयोजन में अपनी अहम भूमिका निभाएं.
उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों एवं सोशल मीडिया में होने वाले गलत पोस्ट से हर संभव क्षेत्र को बचाने का प्रयास करें. वही 26 जनवरी गणतंत्र दिवस भी शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. मौके पर जिप सदस्य झींगी हेम्ब्रम,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा,डुमु गोप, अनूप कुमार अग्रवाल,सत्येंद्र कुम्हार,महेश योगी,अक्षय कुमार दास,बिनोद दास,राहुल दास, गारदी सोय समेत पुलिस के जवान मौजूद थे.