कुचाई: शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कुचाई थाना प्रभारी विष्णु कुमार भोक्ता ने की. बैठक में आगामी 7 मार्च को होलिका दहन एवं 8 मार्च को रंगो का त्योहार होली शांति एवं सद्वावना के साथ मनाने का निर्णय लिया गया.
लोगों ने सामूहिक रूप से रंग को भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर होली के दिन विशेष नजर रखने की बात कही, ताकि खुशी का रंग भंग न हो, जबकि होली पर शराब की दुकान बंद रखने का निर्णय लिया गया. साथ ही मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. साथ ही पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किया जायेगा. मौके पर श्री भोक्ता ने कहा कि रंगो का त्यौहार मानवीय जीवन का अंग है. जो मनुष्य को जीवन यापन करने की प्रेरणा देता है. त्योहार में हुडदंग मचाने वाले हुडदंगियों को तरजीह न देते हुये पुलिस को इसकी सूचित दे. वहीं बेवजह किसी को परेशान कर रंग- गुलाल नही डाले. इसके अलावे हानिकारक रंगो का इस्तेमाल न करने, कम से कम पानी का इस्तेमाल कर पानी की बचत करने, त्यौहार में भाई चारगी का संदेश देने, जगह- जगह सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जवानो की तैनाती करने आदि पर विचार- विमर्श किया गया. बैठक में खराब नलकूपों की मरम्मती कराने की मांग की गई.
वहीं कुचाई जिला परिषद सदस्य झिग्गी हेम्ब्रम ने कहा कि होली पर्व के दौरान जबरन किसी पर रंग न डालें, अगर जबरन रंग डालने की वजह से विवाद उत्पन्न होता है तो कार्रवाई होनी चाहिए. आपसी भाईचारे का परिचय देते हुए होली का त्यौहार मनाएं. इस दौरान मुख्य रूप से कुचाई थाना प्रभारी विष्णु कुमार भोक्ता, जिला परिषद सदस्य झिग्गी हेम्ब्रम, सांसद प्रतिनिधि लखीराम मुंडा, सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र कुम्हार, मुखिया करम सिंह मुंडा, मुखिया राम सोय, नागेश्वार पाण्डे, मनोज कुमार मुदुईया, मधुसूदन दास, डुबराय हेम्ब्रम, धमेन्द्र कुमार मुंडा, मंगल सिंह मुंड़ा, लक्ष्मण उरांव, मुकेश कुमार सोय, चन्द्रमोहन मुंडा, अर्जुन लोहार, राहुल सोय आदि उपस्थित थे.